प्रवेश सूचना – शैक्षिक वर्ष 2022-2023
Posted on: 1 April 2022
Updated on: 16 April 2022
Read Time: 1 minute
Views: 5008 views

1, नवीन प्रवेश सिर्फ कक्षा 6 व कक्षा 9 की कक्षाओं के लिए है।
2, कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 10, एवं कक्षा 12 में नवीन प्रवेश के लिए रिक्त सीटें नहीं हैं।
3, सीमित सीटें होने के कारण कक्षा 6 व कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
4, कक्षा 6 व कक्षा 9 के लिए प्रवेश फॉर्म दिनांक 16 अप्रैल 2022 से 25 अप्रैल 2022 तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक वितरित किये जायेंगे। ये प्रवेश फॉर्म अभिभावक विद्यालय परिसर से निःशुल्क ले सकते हैं या विद्यालय की वेबसाईट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
5, पूर्ण रूप से भरे हुये प्रवेश फॉर्म दिनांक 20 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक विद्यालय परिसर में जमा किये जायेंगे। इस तिथि व समय के उपरान्त कोई प्रवेश फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
6, कक्षा 6 व कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 05 मई 2022 को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। जिन छात्राओं ने विद्यालय परिसर में प्रवेश फॉर्म जमा कराये हैं सिर्फ वही छात्रायें प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
7, प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट दिनांक 10 मई 2022 को प्रातः 10 बजे विद्यालय परिसर पर चस्पा किया जायेगा।
8, कक्षा 6 व कक्षा 9 के जिन छात्राओं का नाम मेरिट लिस्ट में है वे विद्यालय में प्रवेश की आगे की प्रक्रिया पूर्ण करें। शिक्षा के अधिकार के अर्न्तगत कक्षा 6, कक्षा 7 व कक्षा 8 की शिक्षा इस विद्यालय में पूर्णतः निःशुल्क है।
Class 6 Admission Form — GGIC Noida Admission Form Class 6
Class 9, 11 Admission Form — GGIC Noida Admission Form Class 9-11